UP Weather : यूपी में फिर मौसम लेगा करवट, मेरठ, गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के असर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे लोगों को फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिली है।
इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह और रात के समय पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में घना कोहरा छा सकता है। इनमें आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, एटा, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर शामिल हैं।
अचानक क्यों कम हो गई ठंड?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बादलों की मौजूदगी और हवाओं की दिशा में बदलाव के कारण पिछले 24 घंटों में रात के तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं दिन का तापमान भी बढ़कर करीब 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। कोहरे की तीव्रता कम होने से दिन में धूप निकल रही है, जिससे सर्दी का असर कमजोर पड़ा है।
अगले 48 घंटे का हाल
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब धीरे-धीरे कम होगा। इसके चलते अगले दो दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। हालांकि कोहरा अपेक्षाकृत कम रहेगा, इसलिए फिलहाल भीषण ठंड की वापसी के आसार नहीं हैं।
22 जनवरी से बारिश का अलर्ट
22 जनवरी से प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने की संभावना है। दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिसके कारण पहले पश्चिमी यूपी के जिलों—मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल और बरेली—में बारिश हो सकती है। इसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापक वर्षा के आसार हैं। इस बारिश के चलते फिलहाल तेज ठंड से राहत बनी रहने की उम्मीद है।
