Movie prime

कोडीन कफ सिरप केस पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : SIT का गठन, इन तीन अफसरों को मिली जिम्मेदारी

 
CM Yogi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

उत्तर प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री, भंडारण और तस्करी के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने पूरे प्रकरण की गहराई से जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है। इस टीम की कमान आईजी लॉ एंड ऑर्डर एल.आर. कुमार को सौंपी गई है।

तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन

गृह सचिव मोहित गुप्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार, एसआईटी में निम्न अधिकारी शामिल किए गए हैं-

  • अध्यक्ष: आईजी लॉ एंड ऑर्डर एल.आर. कुमार

  • सदस्य: एसएसपी एसटीएफ सुशील धूले चंद्रभान

  • सदस्य: एफएसडीए के सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार जैन

सरकार ने निर्देश दिए हैं कि एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट एक माह के भीतर शासन को सौंपेगी।

मामले को बेहद गंभीरता से ले रही सरकार

इससे पहले प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं इस मामले को बहुत गंभीरता से लेते हुए एसआईटी बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच आईजी स्तर के अधिकारी की देखरेख में होगी और टीम में एफडीएसए के अधिकारी भी शामिल रहेंगे ताकि मेडिकल और दवा से जुड़े पहलुओं की विशेषज्ञता का लाभ मिल सके।

सभी जांचों की नियमित समीक्षा करेगी एसआईटी

संजय प्रसाद के अनुसार, एसआईटी सभी जिलों में चल रही जांचों की नियमित समीक्षा करेगी। यह टीम अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर नए सुरागों को जोड़ेगी, आगे की रणनीति तय करेगी और तस्करी से जुड़े सभी वित्तीय लेन-देन की गहन जांच करेगी।

राज्य में कई जिलों में दर्ज केस

सरकार ने बताया कि हाल के दिनों में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री, भंडारण और बड़े पैमाने पर तस्करी के मामले सामने आए हैं। कई जिलों में एफआईआर दर्ज की गई हैं और स्थानीय पुलिस जांच कर रही है। चूंकि मामला कई जिलों और विभागों से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसकी प्रभावी जांच और कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन आवश्यक माना गया।

योगी सरकार के इस कदम से साफ है कि राज्य में कोडीन सिरप की अवैध तस्करी करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई तय है।