Movie prime

Dev Deepawali : 5100 दीपों से जगमगाएगा काशी विश्वनाथ धाम, फूलों और रंगोली से सजेगा मंदिर परिसर

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। काशी में देव दीपावली का पर्व पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है, जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है। इसी क्रम में काशी विश्वनाथ धाम में भी इस पावन अवसर पर विशेष तैयारियां की जा रही है। पूरा मंदिर प्रांगण कल दीपों की रोशनी से जगमगाएगा।

बाबा विश्वनाथ के दरबार में जलेंगे 5100 दीपक

काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि मान्यता है कि देव दीपावली के दिन स्वयं देवी-देवता काशी पधारकर बाबा विश्वनाथ के साथ दीपोत्सव मनाते हैं। इसी परंपरा के तहत पूरे धाम को सैकड़ों दीपों और फूलों से सजाया जाएगा। इस पर्व को लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल बाबा विश्वनाथ के दरबार में 5100 दीपक प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।

CEO

फूल-मालओं से होगी साज-सजावट

उन्होंने आगे बताया कि, मंदिर परिसर को फूलों की मालाओं से सजाया जाएगा, जबकि दीवारों और आंगनों में रंग-बिरंगी रंगोली बनाई गई है। भक्तों और पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि वे इस दिव्य नजारे का आनंद ले सकें। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।

Kashi Vishwanath

इसके अलावा काशी विश्वनाथ धाम में आकर्षक लाइटिंग, पुष्प सज्जा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की ओर से भी मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।