Movie prime

Makar Sankranti 2026 : गंगा स्नान के लिए उमड़ा अस्थावानों का सैलाब, लगाई पुण्य की डुबकी

 
makar Sankranti
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर वाराणसी के गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए आस्थावानों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर पहुंची। वहीं लोगों ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और गरीबों को दान कर पुण्य कमाया।

makar Sankranti

हिंदू मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति पर गंगा स्नान करना पुण्य माना गया है। वहीं इस पावन अवसर पर सोमवार को भोर से ही श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचे थे। इस दौरान अस्सी, दशाश्वमेध, पंचगंगा समेत सभी मुख्य घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने पुरोहितों,पंडों, गरीबों को दान दिया और उनकी सेवा की।

makar Sankranti

इस दौरान भीड़ को देखते हुए मौके पर प्रशासन भी अलर्ट रहा। घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिलें। इसके अलावा सभी घाटों पर एनडीआरएफ और जल पुलिस के साथ ही पुलिस और प्रशासन मुस्तैद रहा।

makar Sankranti