Movie prime

वाराणसी : संकष्टी चतुर्थी पर बड़ा गणेश मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, संतानों की दीर्घायु के लिए माताओं ने की कामना

 
....
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। माघ मास की चतुर्थी (संकष्टी चतुर्थी) के अवसर पर मंगलवार को लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कड़ाके की ठंड और गलन के बावजूद आस्था भक्तों पर भारी रही। नववर्ष की पहली गणेश चतुर्थी पर शहर के अन्य गणेश मंदिरों में भी दर्शन-पूजन के लिए व्रती महिलाओं और उनके परिजनों की लंबी कतारें देखने को मिली।

..

संतान की प्राप्ति और उनके दीर्घायु की कामना को लेकर गणेश चतुर्थी का व्रत रखने वाली महिलाएं सुबह-सुबह मंदिर पहुंचीं। बड़ा गणेश मंदिर के बाहर अखबार स्टैंड तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही, जबकि मंदिर की ओर जाने वाली गलियां, मार्ग और डीएवी कॉलेज रोड पूरी तरह भक्तों से पटी नजर आई।

माघ मास की इस चतुर्थी को संकट चौथ, वक्रतुंडी चतुर्थी और तिलकुटा चौथ के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।