Road Accident In Ghazipur : गाजीपुर जिले में शुक्रवार की देर रात एक भयावह सड़क दुर्घटना (Road Accident) हुई, जिसमें एक ट्रेलर ने झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के पांच सदस्यों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है।
Road Accident : सड़क किनारे झुग्गी में सो रहे थे डोम परिवार के लोग
यह हादसा गहमर थाना क्षेत्र के मां कामाख्या धाम के पास हुआ, जहां डोम समुदाय का परिवार झुग्गी में सड़क किनारे सो रहा था। रात में तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया और सबको रौंद डाला। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर जुटे और घायलों को तत्काल भदौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, अधिकारियों ने दिया आश्वासन
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालात को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को आवास मुहैया कराने और दोषी ट्रेलर चालक पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया।
