Hapur Road Accident : जिले के हाफिजपुर इलाके में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा ( Road Accident) हुआ, जिसमें एक ही बाइक पर सवार चार मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह भीषण दुर्घटना तब हुई जब एक कैंटर ने गलत दिशा से आकर तेज रफ्तार में बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
Road Accident : क्या हुआ हादसे के वक्त?
मोहल्ला रफीकनगर निवासी दानिश (36), जो पेशे से राजमिस्त्री थे, बुधवार को अपनी दो बेटियों माहिरा (6) और समायरा (5), भतीजे समर (8) और दोस्त के बेटे माहिम (8) को लेकर गुलावठी के मिठ्ठेपुर गांव घूमाने गए थे। सभी बच्चों ने वहां एक बाग में बने स्विमिंग पूल में नहाने का आनंद लिया।
रात करीब 10:30 बजे जब दानिश बाइक से सभी बच्चों को लेकर वापस लौट रहे थे, तभी हाफिजपुर क्षेत्र में पड़ाव के पास गलत दिशा से आ रहे एक कैंटर ने उनकी बाइक को तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार सभी पांचों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल
हादसे (Road Accident) की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है। घटना की खबर सुनकर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, जहां रो-रोकर सभी का बुरा हाल था।

पुलिस कार्रवाई जारी
सीओ अनीता सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। आरोपी कैंटर चालक घटनास्थल से फरार हो गया, लेकिन वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। चालक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।