भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में लंबे समय बाद शानदार बल्लेबाजी की। कटक में हुए इस मुकाबले में उन्होंने 90 गेंदों पर 119 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले।
शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर के साथ मजबूत साझेदारी
रोहित ने अपनी पारी के दौरान पहले शुबमन गिल के साथ मिलकर 100 गेंदों पर 136 रन की साझेदारी की। इसके बाद श्रेयस अय्यर के साथ भी उन्होंने 70 रन जोड़े, जिससे भारतीय टीम की स्थिति और मजबूत हो गई।
वनडे में छक्कों के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ा
इस मुकाबले में धमाकेदार पारी के साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित ने अब तक 333 छक्के जड़ दिए हैं, जिससे वह इस सूची में शाहिद अफरीदी के करीब पहुंच गए हैं।
शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रहे रोहित
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने 351 छक्के लगाए थे। रोहित अगर इसी फॉर्म में रहे, तो इस साल वह अफरीदी का यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। गौरतलब है कि अफरीदी साल 2015 में क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।