Movie prime

Rotary Club : रोटरी क्लब नॉर्थ की बैठक सम्पन्न, गरीब वनवासी लड़कियों के विवाह और आतंकवाद पर गोष्ठी की योजना पर चर्चा

 
Rotary Club : रोटरी क्लब नॉर्थ की बैठक सम्पन्न, गरीब वनवासी लड़कियों के विवाह और आतंकवाद पर गोष्ठी की योजना पर चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : रोटरी क्लब नॉर्थ(Rotary Club ) की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को सतीश जैन के आवास पर आयोजित हुई, जिसमें क्लब के अनेक सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता नीरज अग्रवाल ने की।

बैठक में नवगढ़ क्षेत्र की गरीब वनवासी लड़कियों के विवाह हेतु क्लब द्वारा दिए जाने वाले सहयोग पर विशेष चर्चा हुई। साथ ही देश में बढ़ते आतंकवाद के मद्देनजर "राष्ट्र और आतंकवाद"(Nations and terrorism) विषय पर आगामी 1 जून को होने वाली गोष्ठी के आयोजन को लेकर वृहद विमर्श हुआ।

Rotary Club : रोटरी क्लब नॉर्थ की बैठक सम्पन्न, गरीब वनवासी लड़कियों के विवाह और आतंकवाद पर गोष्ठी की योजना पर चर्चा
Rotary Club

इस अवसर पर सुरेश खंडेलवाल द्वारा सतीश जैन को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में राजेश भार्गव ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।