वाराणसी। रोटरी क्लब ऑफ़ वाराणसी नॉर्थ द्वारा समाजसेवा के तहत अपना घर आश्रम में अन्न दान का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें करीब 2000 किलो खाद्य सामग्री का दान किया गया। इस कार्यक्रम में चावल 1638 किलो, आटा 40 किलो, अरहर दाल 240 किलो, सरसों तेल 30 लीटर, चीनी 25 किलो, नमक 25 किलो, बिस्कुट के 500 पैकेट्स और 25 साड़ियां दान की गईं।

यह सारी सामग्री आश्रम के व्यवस्थापक डॉ. के. निरंजन और डॉ. कात्यायनी को सौंपी गई, जो पूरी तरह से अपना घर आश्रम के लिए समर्पित हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने की, अतिथियों का स्वागत सचिव राजेश भार्गव द्वारा किया गया, जबकि संचालन सुरेश खंडेलवाल और धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश रुचि भार्गव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सुरेश खंडेलवाल और गणेश अग्रवाल रहे।
इस अवसर पर डॉ. अनिल राय, डॉ. शिवजी गुप्ता, डॉ. नीलम गुप्ता, इंद्रसेन सिंह, रोज़ी जैन, रत्नेश जैन, नरेंद्र अग्रवाल, सतीश जैन, डॉ. आर.सी.पी. गुप्ता, अशोक सुल्तानिया, सी.के. त्रिवेदी, डॉ. अनूप मिश्रा, वी.एन. सिंह, एन.एन. दूबे, प्रदीप जालान, अतुल जायसवाल, राजीव शुक्ला, डॉ. रोहित गुप्ता, जगदीश राय, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विजय केशरी, अरविंद जायसवाल, डॉ. राकेश जायसवाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।