Sambhal : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली गिरफ्तार, भड़काऊ भाषण का आरोप

Sambhal : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली गिरफ्तार, भड़काऊ भाषण का आरोप। पुलिस ने जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट को भड़काऊ बयान देने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया। जफर अली को 24 मार्च को लखनऊ में संभल हिंसा (Sambhal Violence) की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के सामने पेश होना था, लेकिन इससे पहले ही उनकी गिरफ्तारी हो गई। पुलिस ने उनका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Sambhal Violence : संभल हिंसा और जामा मस्जिद विवाद

बीते साल 19 नवंबर को संभल की जामा मस्जिद में मंदिर होने का दावा किया गया था। उसी दिन मस्जिद का सर्वे कराया गया था। बाद में 24 नवंबर को जब सर्वे का दूसरा चरण शुरू हुआ, तब हिंसा भड़क (Sambhal Violence) उठी। इस दौरान मारपीट, तोड़फोड़, आगजनी और फायरिंग की घटनाएं हुईं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हुए थे।

Sambhal: संभल में होली चौपाई जुलूस के मार्ग पर मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का फैसला

भड़काऊ बयान को लेकर मामला दर्ज

हिंसा के बाद जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष जफर अली एडवोकेट ने बयान दिए थे, जिन्हें उत्तेजक और भड़काऊ माना गया। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस केस में सांसद जिया-उर-रहमान वर्क और सोहेल इकबाल के खिलाफ भी भड़काऊ बयान देने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था।

Sambhal: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ीं, एक्सीडेंट मामले में जांच शुरू

गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया जारी

रविवार को पुलिस ने जफर अली को संभल से गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश करने से पहले उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस उन्हें जल्द ही अदालत में पेश करेगी, जहां उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *