सिनेमाघरों में फिल्मों की री-रिलीज का ट्रेंड इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में 2016 में आई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और अब इसी कड़ी में एक और ब्लॉकबस्टर ‘रांझणा’ दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फिर लौटेगी कुंदन और जोया की प्रेम कहानी
धनुष और सोनम कपूर स्टारर ‘रांझणा’ पहली बार 2013 में रिलीज हुई थी और यह उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही। दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद पसंद किया था और अब यह 28 फरवरी 2025 को पीवीआर सिनेमाज के जरिए दोबारा बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं
फिल्म की री-रिलीज की खबर सामने आते ही फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया, “ओ माई गॉड! ये अब तक की सबसे बेहतरीन खबर है।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “कुंदन इज बैक!”
‘रांझणा’ की स्टार कास्ट और निर्देशन
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धनुष और सोनम कपूर के साथ-साथ अभय देओल, स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अयूब अहम किरदारों में नजर आए थे। फिल्म की संवाद, संगीत और दिल छू लेने वाली कहानी ने इसे दर्शकों के बीच कल्ट क्लासिक बना दिया।
Good reporting