लखनऊ I माध्यमिक शिक्षक संघ ने लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करते हुए अपनी 18 मांगें रखी हैं। संघ ने स्पष्ट किया है कि यदि सरकार ने इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो वे 2 दिसंबर से जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे। प्रदर्शन में शामिल प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि संघ की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) का अंत और तदर्थ शिक्षकों की सेवा स्थाई करने की मांग शामिल है।
द्विवेदी ने बताया कि इन मांगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो शिक्षक और कर्मचारी 2 दिसंबर से सड़कों पर उतरेंगे और जेल भरो आंदोलन करेंगे।