वाराणसी । आर के नेत्रालय और मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आज, 14 दिसंबर 2024, को सेमरा साहेबगंज में एक विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिविर में लगभग 200 मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए श्री केदारनाथ सिंह ने आर के नेत्रालय और मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने अन्य डॉक्टरों और सामाजिक संगठनों से इस तरह की समाजसेवा गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री संजय सिंह और आर के नेत्रालय के मिथिलेश कुमार पाण्डेय ने भी संबोधित किया। दोनों ने इस तरह के आयोजन को नियमित रूप से करने की प्रतिबद्धता जताई और समाज के कमजोर वर्ग के लिए ऐसे प्रयासों को जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।