सारनाथ में पुलिस और अफसरों पर लगे गंभीर आरोप, अखिलेश यादव ने किया सवाल

वाराणसी। सारनाथ के रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में कथित अवैध गतिविधियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उच्च अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए स्थानीय लोगों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। आरोप है कि पहड़िया स्थित रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में हाल ही में कुछ पुलिस और पत्रकार मोटी रकम लेकर चले गए, जिससे बंदरबांट का संदेह और गहरा गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

घटनास्थल पर सफेद शर्ट पहने एक निरीक्षक के साथ अन्य तीन लोगों के प्रवेश करने की भी खबर है, जो उच्च अधिकारियों की जानकारी में नहीं है।

इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना पर ट्वीट कर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक और वर्दी वाले की वारदात, क्या इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई होगी या यह भी भेलूपुर कांड की तरह केवल तकनीकी जांच तक सीमित रह जाएगा।

सारनाथ में पुलिस और अफसरों पर लगे गंभीर आरोप, अखिलेश यादव ने किया सवाल सारनाथ में पुलिस और अफसरों पर लगे गंभीर आरोप, अखिलेश यादव ने किया सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *