Varanasi : पूर्वांचल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी(MicrotechCollege), वाराणसी में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) द्वारा प्रदान किए गए निःशुल्क स्मार्टफोन(Smartphone Distribution) का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में बीबीए अंतिम वर्ष के 37 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए, जिससे डिजिटल शिक्षा को और मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष श्री काशी प्रसाद तिवारी थे। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘स्किल इंडिया’ (Skill India) योजना से युवा अब हाई स्कूल के बाद ही तकनीकी शिक्षा से जुड़ रहे हैं और जल्दी आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी दक्षता से देश की प्रगति में तेजी आएगी।
माइक्रोटेक कॉलेज के जनरल सेक्रेटरी नीरज राजहंस(General Secretary Neeraj Rajhans) ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह स्मार्टफोन केवल व्हाट्सएप चलाने के लिए नहीं, बल्कि इंटरनेट के माध्यम से ज्ञान अर्जित करने और आधुनिक तकनीकों (modern technologies) को समझने के लिए दिया गया है। उन्होंने छात्रों को डिजिटल संसाधनों का सदुपयोग कर अपने करियर को ऊंचाइयों तक ले जाने की सलाह दी।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां :-
- 37 छात्रों को स्मार्टफोन वितरण
- उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल शिक्षा पहल
- मुख्य अतिथि: काशी प्रसाद तिवारी
- डिजिटल लर्निंग और स्किल इंडिया को मिलेगा बढ़ावा

कार्यक्रम का संचालन सोनम ने किया, जबकि रजिस्ट्रार जयमंगल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। स्मार्टफोन मिलने से छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया, जिससे डिजिटल युग में उनके कदम और मजबूती से बढ़ेंगे।