वाराणसी। गोवर्धन पूजा समिति की शोभायात्रा में शामिल होने आए आजमगढ़ के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सीएम योगी के “बटेंगे तो कटेंगे” नारे की आलोचना करते हुए कहा कि ये नफरत फैलाने की राजनीति है, जबकि हमारे देश की पहचान गंगा-जमुनी तहजीब से है। यूपी की जनता पर इस तरह के नारों का कोई असर नहीं पड़ेगा।
धर्मेंद्र यादव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच संबंध ठीक नहीं हैं। जिस दिन केशव ने विरोध किया, उस दिन उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया जाएगा।
अयोध्या के दीपोत्सव में सपा नेता अवधेश प्रसाद को न बुलाए जाने पर यादव ने कहा कि उन्हें दलित होने के कारण आमंत्रित नहीं किया गया। भाजपा की सोच दलित विरोधी है, लेकिन अयोध्या की जनता ने अवधेश प्रसाद को पूरा सम्मान दिया है।
सपा सांसद ने काशी से “जुड़ेंगे तो जीतेंगे” का नारा देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सकारात्मक राजनीति पर विश्वास करती है। उन्होंने मैनपुरी में भाजपा के प्रत्याशी पर परिवारवाद को अपनाने का तंज कसा और कहा कि भाजपा पहले परिवारवाद के खिलाफ थी, लेकिन अब उसी रास्ते पर चलकर अन्य को हराने की कोशिश कर रही है।