Movie prime


72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप : UP ने आंध्र प्रदेश को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, महिला टीम ने भी मणिपुर को रौंदा

 
...
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी इन दिनों खेलों के उत्साह में डूबी हुई है। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप ने शहर को खेल महाकुंभ में बदल दिया है। चारों ओर उड़ती वॉलीबॉल, खिलाड़ियों के दमदार स्मैश और दर्शकों की तालियों की गूंज माहौल को रोमांचक बना रही है।

नगर निगम वाराणसी द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम रखा। पुरुष वर्ग में यूपी ने तेलंगाना को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई, जबकि महिला वर्ग में भी यूपी की टीम ने मणिपुर को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से शिकस्त दी। दोनों ही वर्गों में यूपी की टीमें खिताब की प्रबल दावेदार बनकर उभरी हैं।

..

अन्य टीमों का भी दमदार प्रदर्शन

केरल की पुरुष टीम ने संतुलित खेल दिखाते हुए हिमाचल प्रदेश और दमन-दीव पर जीत दर्ज की। गुजरात ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, वहीं छत्तीसगढ़ की टीमें ‘डार्क हॉर्स’ साबित हो रही हैं, जिन्होंने बड़े अंतर से मुकाबले जीतकर सभी को चौंकाया। तमिलनाडु, हरियाणा और पंजाब की टीमों ने भी तकनीकी रूप से मजबूत खेल दिखाया।

स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। पुरुष वर्ग में जहां पावर गेम देखने को मिला, वहीं महिला वर्ग में तकनीक और चपलता का शानदार संगम नजर आया। हर कोर्ट पर मुकाबले आखिरी अंक तक सांसें थामने वाले रहे।

दिग्गजों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

तीसरे दिन कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मैच देखने पहुंचे। शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया।

नॉकआउट चरण 8 जनवरी से

प्रतियोगिता का नॉकआउट चरण 8 जनवरी से शुरू होगा।

  • 8 जनवरी: प्ले-ऑफ और प्री-क्वार्टर फाइनल

  • 9 जनवरी: क्वार्टर फाइनल

  • 10 जनवरी: सेमीफाइनल

  • 11 जनवरी: तीसरे स्थान के मुकाबले और फाइनल

4 से 11 जनवरी तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में देशभर से करीब 1250 खिलाड़ी और अधिकारी भाग ले रहे हैं। काशी में खेल और उत्साह का यह संगम आने वाले दिनों में और भी रोमांचक होने वाला है।