एडिलेड। मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोनोली की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 2 विकेट से हरा दिया। इससे तीन मैचों की सीरीज में कंगारुओं ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह 17 साल बाद एडिलेड में भारत की वनडे में हार है।
शुभमन गिल की कप्तानी में पहली सीरीज हार गई। रोहित शर्मा (73) और श्रेयस अय्यर (61) के अर्धशतकों के बावजूद भारतीय गेंदबाज 265 रनों का बचाव नहीं कर सके।
खराब शुरुआत के बाद शॉर्ट-कोनोली ने पलटा मैच
265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान स्टीव स्मिथ (11) और ट्रेविस हेड (28) जल्दी आउट हो गए। अनुभवहीन मिडल ऑर्डर को देखते हुए भारत को लग रहा था कि जीत आसान होगी, लेकिन मैट शॉर्ट ने मैट रेनशॉ (30 रन) के साथ तीसरे विकेट लिए 155 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।
रेनशॉ के आउट होने के बाद एलेक्स कैरी (9) भी चलते बने और 132 रन पर 4 विकेट गिर गए। लग रहा था कि भारत वापसी कर लेगा, लेकिन कूपर कोनोली ने मोर्चा संभाला। शॉर्ट ने 78 गेंदों में 74 रन (4 चौके, 2 छक्के) बनाए। उनके आउट होने के बाद मिचेल ओवेन ने 23 गेंदों में 36 रन (2 चौके, 3 छक्के) ठोके। कोनोली ने नाबाद 61 रन (53 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) बनाकर टीम को जीत दिलाई।
रोहित-अय्यर के अर्धशतक बेकार, जंपा ने झटके 4 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा ने 97 गेंदों में 73 रन, श्रेयस अय्यर ने 77 गेंदों में 61 रन और अक्षर पटेल ने 41 गेंदों में 44 रन बनाए। विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा ने 60 रन देकर 4 विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट ने 39 रन में 3 विकेट चटकाए, जिसमें कोहली का विकेट भी शामिल। भारतीय बल्लेबाज जंपा पर आक्रमण करने की कोशिश में आउट होते रहे।