Movie prime

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया, टी20 सीरीज में 1-0 से आगे

 
  ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया, टी20 सीरीज में 1-0 से आगे
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

मेलबर्न। पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से पराजित कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए इस रोमांचक मैच में भारत ने 17 साल बाद कोई टी20 मैच गंवाया।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कंगारू टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए जोश फिलिप की जगह मैट शॉर्ट को मौका दिया, जबकि टीम इंडिया ने अपनी अंतिम एकादश में कोई फेरबदल नहीं किया।

भारत ने बनाए 125 रन
  
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही, लेकिन अभिषेक शर्मा ने 68 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हर्षित राणा ने 35 रनों का उपयोगी योगदान दिया। हालांकि, बाकी भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते ऑस्ट्रेलिया

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। मार्श ने 46 जबकि हेड ने 28 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाए, लेकिन कंगारू टीम ने अंतिम ओवरों में संयम बनाए रखते हुए जीत हासिल कर ली।

17 साल बाद एमसीजी में भारत की हार  

मेलबर्न में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद मजबूत रहा है। यहां पिछले पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में से चार में भारत ने जीत दर्ज की थी, जबकि एकमात्र हार 2008 में झेलनी पड़ी थी। लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की जीत का सिलसिला तोड़ दिया।