Movie prime

अयोध्या में डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनकर तैयार: 9 नवंबर से शुरू होगी अयोध्या प्रीमियर लीग

 
अयोध्या में डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनकर तैयार: 9 नवंबर से शुरू होगी अयोध्या प्रीमियर लीग
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

अयोध्या I उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राम नगरी अयोध्या को एक और बड़ी सौगात दी है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पावन नगरी में डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। इसी स्टेडियम में 9 नवंबर से 26 नवंबर तक अयोध्या प्रीमियर लीग (एपीएल) का भव्य आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की देखरेख में जिला क्रिकेट संघ की ओर से पहली बार टी-20 फॉर्मेट पर आधारित यह लीग आयोजित की जा रही है।

प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके नाम उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों पर रखे गए हैं। ये टीमें हैं- सरयू, गंगा, जमुना, बेतवा, हिंडन, चंबल, गोमती और मनोरमा। ये नाम प्रदेश की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को जीवंत रूप से दर्शाते हैं। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव मोहम्मद उमेर अहमद ने दी।

उन्होंने बताया कि सभी टीमों का चयन यूपीसीए के अनुभवी चयनकर्ताओं द्वारा ट्रायल के जरिए किया जाएगा। प्रत्येक टीम में 16 सदस्य होंगे, जिनमें 11 खिलाड़ी अयोध्या मंडल के स्थानीय प्रतिभाशाली क्रिकेटर और 5 अतिथि खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले से हो सकते हैं। इस आयोजन से अयोध्या मंडल में क्रिकेट को नया बढ़ावा मिलेगा। इच्छुक खिलाड़ी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

लीग में कुल 29 रोमांचक मैच खेले जाएंगे, जो रंगीन जर्सी (कलर ड्रेस) और सफेद गेंद से आयोजित होंगे। सभी मैच ऑफिशियल यूपीसीए द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रतियोगिता का संचालन जय सियाराम ग्रुप ऑफ कंपनीज और वेलफेयर सोसाइटी की ओर से किया जाएगा। लीग के ब्रांड एंबेसडर पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय होंगे। विजेता टीम को 11 लाख रुपये और उपविजेता (रनर-अप) टीम को 5.50 लाख रुपये का आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।