भारत आने से बांग्लादेश का इनकार! T20 WC मैच शिफ्ट होंगे या नहीं? ICC करेगी फैसला
Dhaka/New Delhi : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) मुश्किल में फंसता दिख रहा है। ICC के उच्च अधिकारी अगले दो-तीन दिनों में बांग्लादेश का दौरा कर सकते हैं और बीसीबी के अधिकारियों के साथ वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल
वर्ल्ड कप का आगाज 7 फरवरी से होगा। बांग्लादेश का पहला मुकाबला उसी दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ होना है। मौजूदा शेड्यूल के अनुसार यह मैच कोलकाता में खेला जाना है। हालांकि, बीसीबी ने सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत यात्रा करने से मना कर दिया।
आईसीसी और बीसीबी की बैठक
सूत्रों के अनुसार, आगामी बैठक में बांग्लादेश की भागीदारी, मैचों के वेन्यू और सुरक्षा प्रबंधों पर विचार किया जाएगा। बीसीबी पहले अपने मैचों को श्रीलंका या यहां तक कि पाकिस्तान में शिफ्ट करने की मांग कर चुका है, लेकिन ICC ने अब तक इसकी मंजूरी नहीं दी है।
आसिफ नजरुल का बयान विवाद में
बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने भारत के खिलाफ तीखी टिप्पणियां की हैं। उन्होंने झूठा दावा किया कि ICC ने बीसीबी की वेन्यू बदलने की मांग स्वीकार कर ली है और भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा माना गया है। बीसीबी ने अपने हालिया बयान में इसे सिरे से खारिज कर दिया है।
अब सबकी नजरें अगले कुछ दिनों में ICC प्रतिनिधिमंडल की बैठक पर हैं, जिससे साफ हो सकेगा कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप में भारत में ही खेलेगा या फिर किसी अन्य जगह।
