अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में 'नो हैंडशेक’ विवाद पर BCB ने दी सफाई, कहा- इसके पीछे किसी तरह की दुर्भावना...
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 एक बार फिर ‘नो हैंडशेक’ विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गया है। 17 जनवरी को खेले गए भारत और बांग्लादेश के मुकाबले के दौरान टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तानों के बीच हाथ नहीं मिलाया गया, जिस पर सोशल मीडिया और क्रिकेट गलियारों में खूब चर्चा शुरू हो गई।
BCB ने जारी किया बयान
मामले को बढ़ता देख बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आधिकारिक बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। बीसीबी ने कहा कि भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने की घटना पूरी तरह अनजाने में हुई और इसके पीछे किसी तरह की दुर्भावना या अनादर का भाव नहीं था।
बोर्ड के अनुसार, बांग्लादेश अंडर-19 टीम के नियमित कप्तान अजीजुल हाकिम बीमार होने के कारण टॉस के समय मैदान पर मौजूद नहीं हो सके। उनकी अनुपस्थिति में उपकप्तान जवाद अबरार ने टॉस की जिम्मेदारी संभाली। इसी दौरान परिस्थितिवश हैंडशेक नहीं हो पाया, जिसे गलत तरीके से देखा गया।
खेल भावना पर दिया जोर
BCB ने अपने बयान में कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट में खेल भावना और विपक्षी टीम के प्रति सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और खिलाड़ियों को हमेशा खेल की मर्यादा और जिम्मेदारी निभाने की याद दिलाई जाती है।
मैदान पर क्या हुआ था
17 जनवरी को भारत-बांग्लादेश अंडर-19 मुकाबले से पहले हल्की बारिश के कारण टॉस में देरी हुई थी। जब दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आए, तो किसी कारणवश हाथ नहीं मिलाया गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के बाद भी दोनों कप्तान बिना हैंडशेक किए सीधे अपने-अपने ड्रेसिंग रूम की ओर लौट गए।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद ‘नो हैंडशेक’ विवाद ने तूल पकड़ लिया, हालांकि बीसीबी की सफाई के बाद उम्मीद की जा रही है कि मामला जल्द शांत हो जाएगा।
