Movie prime

BLW के नवीन कुमार राय बने 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में रेलवे पुरुष टीम के ऑब्जर्वर

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका), वाराणसी के कार्यालय अधीक्षक नवीन कुमार राय को 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे पुरुष वॉलीबॉल टीम का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 4 से 11 जनवरी 2026 तक संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, वाराणसी में आयोजित की जा रही है।

नवीन कुमार राय का यह चयन वॉलीबॉल के क्षेत्र में उनके लंबे अनुभव, तकनीकी दक्षता और खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण माना जा रहा है। उनकी इस उपलब्धि पर बरेका परिवार में खुशी की लहर है और सहकर्मियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण, राष्ट्रीय पहचान

राय वर्तमान में बरेका में कार्यरत हैं और खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में उन्होंने निरंतर खुद को अपडेट किया है। वे FIVB (स्विट्ज़रलैंड) से अंतरराष्ट्रीय कोचिंग कोर्स (लेवल-1) कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने तकनीकी सेमिनार (सेटर एवं मिडिल प्लेयर), बीच वॉलीबॉल कोचिंग सहित कई प्रतिष्ठित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है। वे उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के राज्य स्तरीय रेफरी भी हैं।

कोच के रूप में भी रहा है शानदार रिकॉर्ड

नवीन कुमार राय की पहचान सिर्फ प्रशासक तक सीमित नहीं है, बल्कि वे एक सफल कोच भी रहे हैं। वर्ष 2015 की 63वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में उन्होंने भारतीय रेलवे पुरुष टीम को कोचिंग देकर खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उसी वर्ष फेडरेशन कप में टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया था।

इसके अलावा वे 2016, 2018 और 2022 की सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश पुरुष टीम के कोच भी रह चुके हैं। वर्ष 2015 से लगातार वे बरेका वॉलीबॉल टीम के कोच के रूप में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं और नई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में योगदान दे रहे हैं।

बरेका को गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि

उनका अनुशासन, प्रतिबद्धता और खेल के प्रति जुनून बरेका के खेल वातावरण को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में ऑब्जर्वर के रूप में उनकी भूमिका न केवल रेलवे टीम बल्कि पूरे बरेका के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।