Movie prime

बुमराह का 100वां विकेट विवादों में घिरा! थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़के फैंस

 
Indian cricket
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
New Delhi : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 101 रन से बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि मैच समाप्त होने के बाद चर्चा टीम की जीत से ज्यादा जसप्रीत बुमराह के 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट से जुड़े विवाद को लेकर होने लगी। थर्ड अंपायर के एक फैसले ने बुमराह के ऐतिहासिक विकेट पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कैसे शुरू हुआ विवाद
176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 68 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। इसी दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी सौंपी। बुमराह की एक तेज और उछाल भरी गेंद पर डिवाल ब्रेविस ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद टॉप एज होकर सीधे कवर पर खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथों में चली गई। भारतीय खिलाड़ी जश्न मनाने लगे और ब्रेविस पवेलियन लौट गए। लेकिन रिप्ले सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया। टीवी फुटेज में बुमराह का फ्रंट फुट क्रीज के बेहद करीब नजर आया और ऐसा लगा कि उनका पैर क्रीज के पीछे नहीं है। आमतौर पर ऐसी स्थिति में नो-बॉल दी जाती है, लेकिन थर्ड अंपायर ने लंबी जांच के बाद भी इसे वैध गेंद करार दिया।
थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल
तीसरे अंपायर केएन अनंथा पद्मनाभन ने रिप्ले देखने के बाद भी अपने फैसले में कोई बदलाव नहीं किया। उनका कहना था कि बुमराह का पैर लाइन को छू रहा था, जो नियमों के अनुसार वैध माना जाता है। हालांकि ऑन-एयर कमेंटेटर्स और कई दर्शकों ने इसे “काफी नजदीकी और संदिग्ध फैसला” बताया। सोशल मीडिया पर भी इस निर्णय को लेकर तीखी बहस देखने को मिली।
101वां विकेट भी किया दर्ज
विवाद के बावजूद जसप्रीत बुमराह ने अगली ही गेंदों में केशव महाराज को बोल्ड कर अपना 101वां टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया। वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में विकेटों का शतक पूरा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ अर्शदीप सिंह हैं, जिनके नाम 107 विकेट दर्ज हैं।
साउथ अफ्रीका की शर्मनाक हार
बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 74 रन पर सिमट गई, जो उसका टी20 इंटरनेशनल में अब तक का सबसे कम स्कोर है। भारत ने यह मुकाबला 101 रन से जीता, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी सबसे बड़ी टी20 जीत भी है।