ECB का बड़ा फैसला: टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम घोषित, ब्रूक को कमान
London/New Delhi : इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत और श्रीलंका में फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय प्रोविजनल टीम की घोषणा कर दी है। युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया है, जबकि जोश टंग पहली बार टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि विस्फोटक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन और विकेटकीपर-बल्लेबाज जैमी स्मिथ को टीम में जगह नहीं मिली है। लिविंगस्टोन आईपीएल 2026 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलेंगे और नीलामी में उन्हें मोटी रकम मिली थी।
ECB ने स्पष्ट किया है कि यह प्रोविजनल स्क्वॉड है। आईसीसी नियमों के अनुसार, टूर्नामेंट शुरू होने के 30 दिन पहले तक टीमें बिना किसी अनुमति के अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं। डेडलाइन बीतने के बाद बदलाव के लिए आईसीसी की मंजूरी जरूरी होगी। ऐसे में लिविंगस्टोन या अन्य खिलाड़ियों की वापसी की संभावना अभी बनी हुई है।
युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण
टीम में युवा प्रतिभाओं के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण देखने को मिल रहा है। तेज गेंदबाजी आक्रमण में जोफ्रा आर्चर, सैम कर्रन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, जेमी ओवरटन और ल्यूक वुड शामिल हैं। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी आदिल रशीद, रेहान अहमद और लियाम डॉसन संभालेंगे।
बल्लेबाजी लाइन-अप में जोस बटलर, फिल साल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, टॉम बैंटन और जैकेब बीथेल जैसे पावर हिटर मौजूद हैं।
इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम :
- हैरी ब्रूक (कप्तान)
- जोफ्रा आर्चर
- विल जैक्स
- फिल साल्ट (विकेटकीपर)
- टॉम बैंटन
- जैकेब बीथेल
- जोस बटलर
- ब्रायडन कार्स
- सैम कर्रन
- लियाम डॉसन
- बेन डकेट
- जेमी ओवरटन
- आदिल रशीद
- जोश टंग
- ल्यूक वुड
इंग्लैंड 2022 टी20 विश्व कप की विजेता टीम है और इस बार भी खिताब बचाने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हैरी ब्रूक की कप्तानी में नई ऊर्जा के साथ टीम भारत की परिस्थितियों में चुनौती पेश करने को तैयार है।
