Movie prime

टी20 का सबसे तेज अर्धशतक: युवराज से लेकर दीपेंद्र तक, जानिए Top-5

 
टी20 का सबसे तेज अर्धशतक: युवराज से लेकर दीपेंद्र तक, जानिए Top-5
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

New Delhi : टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, जहां कम गेंदों में ज्यादा रन बनाना टीम की सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड नेपाल के युवा सनसनी दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम दर्ज है, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम था। आइए जानते हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची:

1. दीपेंद्र सिंह ऐरी (नेपाल) - 9 गेंदें

नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 27 सितंबर 2023 को हांग्जो एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ सिर्फ 9 गेंदों में अर्धशतक ठोककर इतिहास रच दिया। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 520 का था और उन्होंने 8 छक्के लगाए। इस शानदार पारी ने युवराज सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दीपेंद्र की यह पारी नेपाल क्रिकेट के लिए भी मील का पत्थर साबित हुई।

2. युवराज सिंह (भारत) - 12 गेंदें

भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित उद्घाटन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों में 50 रन बनाए थे। इस पारी को आज भी उनके उस ऐतिहासिक ओवर के लिए याद किया जाता है, जिसमें उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए थे। यह उपलब्धि टी20 इंटरनेशनल में पहली बार किसी बल्लेबाज द्वारा हासिल की गई थी। यह रिकॉर्ड लगभग 16 साल तक कायम रहा।

3. मिर्जा अहसान (ऑस्ट्रिया) - 13 गेंदें

ऑस्ट्रिया के बल्लेबाज मिर्जा अहसान ने 31 अगस्त 2019 को लक्जमबर्ग के खिलाफ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़कर सबको चौंका दिया। इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 2 चौके लगाए। यह पारी ऑस्ट्रिया क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण थी, जिसने दिखाया कि एसोसिएट देशों के खिलाड़ी भी बड़े मंच पर कमाल कर सकते हैं।

4. मुहम्मद फहाद (तुर्की) - 13 गेंदें

तुर्की के बल्लेबाज मुहम्मद फहाद ने 12 जुलाई 2025 को बुल्गारिया के खिलाफ सोफिया में खेले गए मैच में 13 गेंदों में अर्धशतक बनाकर इतिहास रचा। इस पारी को उन्होंने आगे बढ़ाकर 34 गेंदों में 120 रन की नाबाद पारी में तब्दील किया, जिसमें 12 छक्के और 10 चौके शामिल थे। यह तुर्की क्रिकेट के लिए एक यादगार पारी रही।

5. तदिवानाशे मारुमनी (जिम्बाब्वे) - 13 गेंदें

जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज तदिवानाशे मारुमनी ने 23 अक्टूबर 2024 को गाम्बिया के खिलाफ 13 गेंदों में अर्धशतक लगाकर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने 19 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। यह पारी उनकी विस्फोटक क्षमता को दर्शाती है।

टी20 का जादू: कम गेंदों में तेज रन

ये पांचों बल्लेबाज टी20 के असली जादू को दिखाते हैं, जहां एक गेंद भी बर्बाद नहीं की जाती। दीपेंद्र सिंह ऐरी का 9 गेंदों का रिकॉर्ड फिलहाल सबसे ऊपर है, लेकिन क्रिकेट का यह फॉर्मेट इतना अनिश्चित है कि कोई भी नया रिकॉर्ड बना सकता है। युवराज सिंह का 12 गेंदों का रिकॉर्ड 16 साल तक कायम रहा, जो इसकी दुर्लभता को दर्शाता है।