Movie prime

ICC महिला वनडे रैंकिंग: स्मृति मंधाना बनीं नंबर-1 बल्लेबाज, वोल्वार्ड्ट को छोड़ा पीछे

 
Icc
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
New Delhi : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को जारी ताजा रैंकिंग में स्मृति मंधाना ने पहला स्थान हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही मंधाना दुनिया की नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गई हैं।
Nn
आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार, स्मृति मंधाना की रेटिंग पॉइंट्स 811 पर बरकरार रही, जबकि लौरा वोल्वार्ड्ट की रेटिंग 814 से घटकर 806 हो गई। इसी गिरावट के चलते वोल्वार्ड्ट पहले स्थान से खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गईं। टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में पहले दो स्थानों के अलावा किसी अन्य रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ है।
महिला वनडे बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग
स्मृति मंधाना पहले और लौरा वोल्वार्ड्ट दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर एशले गार्डनर और चौथे स्थान पर नैट साइवर-ब्रंट काबिज हैं। बेथ मूनी पांचवें और एलिसा हीली छठे नंबर पर हैं। सोफी डिवाइन और एलिस पैरी संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर मौजूद हैं, जबकि हैली मैथ्यूज नौवें नंबर पर हैं। भारत की जेमिमा रोड्रिगेज दसवें स्थान पर हैं और टॉप-10 में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनी हुई हैं।
सुने लूस को मिला रैंकिंग का फायदा
दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच ईस्ट लंदन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले का असर भी रैंकिंग पर देखने को मिला। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को सात विकेट से हराया। 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम ने सिर्फ 37 ओवर में जीत दर्ज की। इस मुकाबले में सुने लूस और मियाने स्मिट के अर्धशतकों ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शानदार प्रदर्शन का इनाम सुने लूस को रैंकिंग में मिला, जहां उन्होंने पांच पायदान की छलांग लगाते हुए 31वां स्थान हासिल किया।
वोल्वार्ड्ट के प्रदर्शन का असर
वहीं, इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट सिर्फ 31 रन ही बना सकीं। उनके इस साधारण प्रदर्शन का असर रैंकिंग पर पड़ा और वह नंबर-1 स्थान गंवाकर दूसरे पायदान पर आ गईं। स्मृति मंधाना की यह उपलब्धि भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है और इससे टीम का मनोबल भी काफी बढ़ा है।