कैनबरा। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में विश्व चैंपियन भारत का ऑस्ट्रेलिया पर जबरदस्त दबदबा कायम है। बीते पांच वर्षों में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 सीरीज अपने नाम की हैं और लगातार श्रेष्ठता बनाए रखी है। अब बुधवार को मनूका ओवल में पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इसी वर्चस्व को बरकरार रखने उतरेगी। अच्छी खबर यह है कि अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है, जिन्हें वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। बुमराह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
दोनों टीमों की फॉर्म शानदार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले 10 टी20 मैचों में से आठ-आठ जीते हैं। भारत का एक मैच टाई रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एक मैच बेनतीजा। घरेलू मैदान का फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा, लेकिन भारतीय टीम निर्भीक क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती है। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने अब तक 29 मैच खेले हैं, जिनमें से 23 में जीत हासिल की है। उनकी अगुवाई में सभी द्विपक्षीय सीरीज पर कब्जा जमाया गया है।
सूर्यकुमार खुद फॉर्म में वापसी की कोशिश में हैं। ऑस्ट्रेलियाई पिचें उन्हें रास आती हैं, जहां उन्होंने छह मैचों में तीन अर्धशतक जड़ते हुए 239 रन बनाए हैं। विकेट के पीछे स्ट्रोक खेलने की उनकी खासियत यहां की उछालभरी पिचों पर कारगर साबित हो सकती है। मुख्य कोच गौतम गंभीर का समर्थन मिलने से उनकी आत्मविश्वास बढ़ी है। मैच पूर्व संवाददाता सम्मेलन में सूर्यकुमार ने कहा, "मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं। घर पर अच्छा अभ्यास किया और यहां भी दो-तीन सत्र शानदार रहे। मैं अच्छी मनोदशा में हूं।"
टीम के अन्य खिलाड़ी भी लय में हैं। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की बल्लेबाजी कमाल की रही है। हालांकि अभिषेक के लिए ऑस्ट्रेलियाई पिचों की अतिरिक्त उछाल नई चुनौती होगी। गेंदबाजी में बुमराह की मौजूदगी पावरप्ले को मजबूत बनाएगी। सूर्यकुमार ने कहा, "पावरप्ले के ओवर अहम होंगे। बुमराह की मौजूदगी से हमारी संभावनाएं बढ़ेंगी। एशिया कप में उन्होंने पावरप्ले में कम से कम दो ओवर डाले थे। उनकी आक्रामक गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक शैली के सामने फायदेमंद रहेगी।"
वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के 12 ओवरों पर सबकी नजरें होंगी। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अब और मारक हो गया है। मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, लेकिन भारत का लक्ष्य सीरीज की मजबूत शुरुआत करना होगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 पर शुरू होगा. जबकि टॉस 1:15 बजे होगा.
कहां देख पाएंगे लाइव
इस सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर मैच का लाइव प्रसारण होगा. जबकि जियो हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.