Movie prime

IND VS SA दूसरा T20: टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें 60-40, दक्षिण अफ्रीका करेगा पलटवार

 
IND VS SA दूसरा T20: टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें 60-40, दक्षिण अफ्रीका करेगा पलटवार
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

न्यू चंडीगढ़। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस साढ़े छह बजे होगा।

पहले टी20 में कटक में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया था। अब मेहमान टीम जहां उस हार का बदला लेने उतरेगी, वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगातार दूसरी जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी।

हेड-टू-हेड: भारत का स्पष्ट दबदबा

दोनों टीमों के बीच अब तक 32 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं:
- भारत : 19 जीत
- दक्षिण अफ्रीका : 12 जीत
- 1 मैच बेनतीजा

खास बात यह है कि पिछले 7 टी20 मुकाबलों में भारत ने 6 बार जीत हासिल की है। पिछले दो मैचों में तो टीम इंडिया ने 100+ रनों के अंतर से जीत दर्ज की है।

मैच प्रिडिक्शन: 60-40 भारत के पक्ष में

विश्लेषकों और प्रिडिक्शन मीटर के अनुसार दूसरा टी20 भी भारत के नाम होने की संभावना ज्यादा है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के पास हेनरिक क्लासेन, एडन मार्करम, डेविड मिलर जैसे मैच विनर हैं, जो किसी भी दिन खेल पलट सकते हैं। फिर भी भारतीय स्पिन गेंदबाजी (विशेषकर वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और तिलक वर्मा की ऑफ-स्पिन) मुल्लांपुर की पिच पर मेहमान बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी।

दोनों टीमों की मौजूजूदा फॉर्म

भारत (2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद):
- कुल मैच: 33 (टी20आई)
- जीत: 29, हार: 4
- 2025 में: 18 मैच, सिर्फ 2 हार

दक्षिण अफ्रीका (2025 में):
- कुल मैच: 15
- जीत: 5, हार: 10
- पिछले 6 टी20 में केवल 1 जीत

टीम इंडिया इस समय टी20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है, जबकि प्रोटियाज टीम लगातार हार के दौर से गुजर रही है।मुल्लांपुर की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती है, लेकिन शाम के मैच में ओस का असर रह सकता है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद हो सकता है।