IND vs SA तीसरा T20: धर्मशाला में बढ़त की जंग, गिल और सूर्या पर नजरें
धर्मशाला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और दोनों टीमें बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। पहले मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 51 रनों से करारी शिकस्त दी।
भारत पहले दो मुकाबलों में एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा है, ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर इस मैच में कोई बदलाव करते हैं या नहीं।
फॉर्म में नहीं आए तो गिल की राह मुश्किल
शुभमन गिल को सीरीज के बाकी तीन मैचों में जगह पक्की मानी जा रही है, लेकिन उनके लिए चुनौतियां कम नहीं हैं। टी20 विश्व कप अब महज छह सप्ताह दूर है और अगर यह सलामी बल्लेबाज लय नहीं पकड़ पाए तो टीम मैनेजमेंट वैकल्पिक योजना पर विचार कर सकता है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की लंबे समय से चली आ रही खराब फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि उपकप्तान गिल भी अब तक भरोसा दिलाने में नाकाम रहे हैं। संजू सैमसन जैसे अनुभवी ओपनर की जगह पर टीम में आए गिल प्रभाव छोड़ने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं।
नंबर-3 पर वापसी कर सकते हैं सूर्यकुमार
दूसरे टी20 में गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी क्रम में प्रयोग करते हुए अक्षर पटेल को नंबर-3 पर प्रमोट किया था, जिसकी काफी आलोचना हुई। अब सूर्यकुमार यादव दोबारा इस पोजीशन पर खेल सकते हैं, जहां वे पहले काफी सफल रहे हैं। हालांकि, हालिया फॉर्म चिंता का विषय है। सूर्या का लय में आना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है। इसी तरह, बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा फेरबदल के कारण शिवम दुबे को नंबर-8 पर भेजना कमजोर फैसला साबित हुआ, जिसे तीसरे मैच में सुधारने की जरूरत है।
तेज गेंदबाजों को मिलेगा फायदा
धर्मशाला की पिच और मौसम तेज गेंदबाजों के अनुकूल रहने की उम्मीद है। अब तक जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जबकि चौथे पेसर के रूप में शिवम दुबे को मौका मिला है। कुलदीप यादव दोनों मैचों में बाहर बैठे रहे, क्योंकि टीम मैनेजमेंट गहरी बल्लेबाजी चाहता है। कुलदीप दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को लगातार परेशान करने वाले गेंदबाज हैं। यहां भी उन्हें बाहर रखा जा सकता है, क्योंकि वरुण चक्रवर्ती के साथ खेलाने से बैलेंस बिगड़ सकता है। अर्शदीप का प्रदर्शन सीरीज में औसत रहा है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि क्या बुमराह के साथ नई गेंद हार्दिक को देकर कुलदीप को जगह मिलती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फेरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, ओट्नील बार्टमैन।
