IND VS SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से हराकर 3-1 से जीती टी20 सीरीज
अहमदाबाद I भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ भारत ने लगातार सातवीं टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कायम रखा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तिलक वर्मा (73 रन, 42 गेंद) और हार्दिक पांड्या (63 रन, 25 गेंद) की विस्फोटक पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हार्दिक ने मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारतीय टी20 में दूसरा सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया। उनके अलावा संजू सैमसन (37) और अभिषेक शर्मा (34) ने उपयोगी योगदान दिया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम क्विंटन डी कॉक की तेज शुरुआत के बावजूद लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना पाई। वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट लेकर मध्य ओवरों में मेहमान टीम की कमर तोड़ दी, जबकि जसप्रीत बुमराह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके।
इस जीत से सुर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने 2025 का टी20 अंतरराष्ट्रीय अभियान शानदार तरीके से समाप्त किया। सीरीज की यह सातवीं लगातार जीत है, जो टीम की मजबूती को दर्शाती है।
