Movie prime

IPL 2026 नीलामी: कब, कहां और कैसे देखें? समय, टीवी चैनल और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स

 
 IPL 2026 नीलामी: कब, कहां और कैसे देखें? समय, टीवी चैनल और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

क्रिकेट प्रशंसकों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में आयोजित होगा। यह लगातार तीसरा साल है जब आईपीएल ऑक्शन भारत के बाहर हो रहा है। इस एक दिवसीय इवेंट में 10 फ्रेंचाइजियां अपनी टीमों को मजबूत बनाने के लिए 77 स्लॉट्स भरेंगी, जिसमें 31 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 359 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी की गई है, जिनमें क्विंटन डिकॉक, दुनिथ वेलालागे और जॉर्ज लिंडे जैसे बड़े विदेशी नाम शामिल हैं।

बीसीसीआई ने 75% खिलाड़ियों की सूची घटाई
  
शुरुआत में 1355 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फ्रेंचाइजियों की प्राथमिकता के आधार पर बीसीसीआई ने पूल को काफी कम कर दिया। अंतिम सूची में लगभग 350-359 खिलाड़ी हैं, जिसमें 240-244 भारतीय और 110-115 विदेशी शामिल हैं। कुछ नए खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों की मांग पर बाद में जोड़ा गया। विदेशी खिलाड़ियों में डिकॉक का नाम सबसे चर्चित है, जिन्हें 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ तीसरे सेट में रखा गया है। उनकी हालिया फॉर्म ने मांग बढ़ा दी है। अन्य नामों में अरब गुल, अकील हुसैन और माइल्स हैमंड जैसे उभरते सितारे हैं।

मिनी ऑक्शन का फॉर्मेट और नियम

यह मिनी ऑक्शन है, इसलिए टीमों को रिटेन खिलाड़ियों के बाद बचे पर्स से खरीदारी करनी होगी। हर टीम में 18 से 25 खिलाड़ी होने अनिवार्य हैं, जिसमें अधिकतम 8 विदेशी हो सकते हैं। प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 4 विदेशी खेल सकते हैं। खिलाड़ियों को बल्लेबाज, गेंदबाज, ऑलराउंडर और विकेटकीपर कैटेगरी में बांटा गया है। बेस प्राइस के साथ बोली लगेगी और बिना बिके खिलाड़ी बाद के राउंड में फिर आएंगे। इस बार राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड उपलब्ध नहीं होगा।

नया टाई-ब्रेकर नियम: खेल में नया रोमांच
  
इस ऑक्शन में बड़ा बदलाव टाई-ब्रेकर नियम है। अगर किसी खिलाड़ी पर बोली आखिरी कीमत पर अटक जाती है और पर्स लिमिट की वजह से आगे नहीं बढ़ पाती, तो ऑक्शनर लास्ट बिड मैच करने का विकल्प देगा। अगर एक से ज्यादा टीमें मैच करती हैं, तो सीक्रेट बिडिंग होगी। टीमें बंद कमरे में लिखित बोली लगाएंगी, जिसमें वे बीसीसीआई को अतिरिक्त राशि देने की पेशकश करेंगी। यह राशि खिलाड़ी की सैलरी या टीम पर्स से नहीं कटेगी। सबसे ऊंची टाई-ब्रेकर बिड वाली टीम खिलाड़ी ले जाएगी। टाई रहने पर प्रक्रिया दोहराई जाएगी।

कब, कहां और कैसे देखें ऑक्शन  
- तारीख: 16 दिसंबर 2025 (मंगलवार)  
- स्थान: अबू धाबी (एतिहाद एरेना)  
- समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू  
- लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर  
- लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर  

इस मिनी ऑक्शन में बजट मैनेजमेंट और रणनीति अहम होगी। फ्रेंचाइजियां अपनी कमियों को दूर करने के लिए बड़े दांव खेलेंगी। क्रिकेट फैंस के लिए यह दिन रोमांचक bidding wars और सरप्राइज का गवाह बनेगा!