क्रिकेटर रिंकू सिंह की वायरल पोस्ट पर क्यों हा रहा विवाद, करणी सेना ने थाने में दी तहरीर
अलीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई एक पोस्ट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में करणी सेना ने शनिवार, 18 जनवरी को सासनी गेट थाने पहुंचकर तहरीर दी और संबंधित पोस्ट पर कार्रवाई की मांग की।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुमित तोमर के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में एक गाड़ी के अंदर हिंदू देवी-देवताओं को काला चश्मा लगाए हुए और अंग्रेजी गाने की धुन पर चलते हुए एआई तकनीक से दर्शाया गया है। साथ ही उसी पोस्ट में क्रिकेटर रिंकू सिंह को छक्के लगाते हुए दिखाया गया है।
करणी सेना का आरोप है कि इस तरह की प्रस्तुति से हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। संगठन ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, सासनी गेट थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
