72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए काशी तैयार, मेयर ने PM मोदी को दिया पहला आमंत्रण
वाराणसी में आयोजित होने जा रही 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए पहला औपचारिक आमंत्रण शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया। प्रतियोगिता के आयोजक और वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात कर काशी में होने वाले इस राष्ट्रीय खेल महाकुंभ की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से जुड़ने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने करीब 35 मिनट तक महापौर से प्रतियोगिता की तैयारियों, व्यवस्थाओं और खेल से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
4 से 11 जनवरी तक होगा आयोजन
आयोजन सचिव सर्वेश पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां तेजी से चल रही हैं और दो जनवरी तक सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी। 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 4 से 11 जनवरी तक सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें देशभर से कुल 1022 खिलाड़ी पुरुष और महिला वर्ग में हिस्सा लेंगे।
नंदू और नीरा होंगे शुभंकर
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को खास बनाने के लिए नंदी से प्रेरित ‘नंदू’ और गंगा डॉल्फिन ‘नीरा’ को शुभंकर के रूप में चुना गया है। ये शुभंकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगे। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का औचक एंटी-डोपिंग टेस्ट भी कराया जाएगा।
आयोजन में पुरुष वर्ग की 37 और महिला वर्ग की 36 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता को सफल और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 11 अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। वाराणसी में होने वाला यह आयोजन खेल प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है।
