Movie prime

काशी खेलों की नई पहचान बना रही है : पूर्व बैडमिंटन प्लेयर अजय शंकर तिवारी ने मेयर अशोक तिवारी को दिया श्रेय

 
guddu
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: पूर्व नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी अजय शंकर तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी ने वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बताते हुए मेयर अशोक तिवारी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि अशोक तिवारी काशी के पहले ऐसे मेयर हैं, जिन्होंने इतने बड़े स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराकर शहर को नई पहचान दिलाई है।

guddu tiwari

गुड्डू तिवारी ने कहा कि पहले वाराणसी में खेलों को लेकर लोगों की रुचि सीमित थी, लेकिन अब हालात तेजी से बदल रहे हैं। युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ी है और बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच मिल रहा है। उन्होंने प्रतियोगिता की आयोजन जिम्मेदारी संभालने के लिए मयूर अशोक तिवारी की भी सराहना की। कहा कि इतने बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करना आसान नहीं होता, लेकिन पूरी टीम ने इसे बखूबी निभाया।

पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि इस प्रतियोगिता से काशी का नाम देशभर में रोशन हुआ है और आने वाले समय में वाराणसी और भी बड़े राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी करेगा। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है, इससे निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि आगे इससे भी बेहतर अवसर मिलते हैं।