Movie prime

72वीं नेशनल वॉलीबाल का फाइनल खेलेगी केरल और रेलवे, हरियाणा और राजस्थान की महिला टीम खेलेंगे थर्ड प्लेस मैच

 
....
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम (सिगरा) में नगर निगम द्वारा आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप अपने निर्णायक दौर में पहुंच गई है। प्रतियोगिता के सातवें दिन शनिवार को महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में रोमांच अपने चरम पर रहा। जबरदस्त संघर्ष और उच्चस्तरीय खेल के बीच केरल और रेलवे की टीमों ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली।

...

केरल ने हरियाणा को 3-0 से हराया

महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी केरल और हरियाणा आमने-सामने थे। मुकाबले की शुरुआत से ही केरल की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और हरियाणा को 3-0 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। केरल ने पहले दो सेट 25-19 और 25-21 से अपने नाम किए।

तीसरा सेट बेहद रोमांचक रहा, जिसमें हरियाणा ने जोरदार वापसी करते हुए स्कोर 33-33 तक बराबर कर दिया। हालांकि निर्णायक पलों में केरल की अन्न मैथ्यू, एंजल थॉमस और एन.वी. जैकब के अनुभव ने टीम को बढ़त दिलाई और केरल ने यह सेट 35-33 से जीत लिया। पूरे मैच में अनाघा आर. के दमदार स्मैश और सटीक सर्विस दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं।

..

रेलवे ने राजस्थान को 3-1 से दी शिकस्त

दूसरे सेमीफाइनल में रेलवे की टीम ने राजस्थान के खिलाफ अपने अनुभव और रणनीति का बेहतरीन प्रदर्शन किया। रेलवे ने पहला सेट 25-13 और दूसरा सेट 25-16 के बड़े अंतर से जीतकर मजबूत बढ़त बनाई। तीसरे सेट में राजस्थान ने शानदार वापसी करते हुए 26-24 से जीत हासिल की और मुकाबले को रोमांचक बना दिया।

हालांकि चौथे सेट में रेलवे ने फिर से लय पकड़ी और 25-19 से जीत दर्ज कर मुकाबला 3-1 से अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया। रेलवे की ओर से रुक्साना खातून, कविता, एस. शालिनी, डी.पी. एझिलमथी और लिबरो जेसना एन.टी. का प्रदर्शन सराहनीय रहा। वहीं राजस्थान की ओर से कविता देवी, पूजा, आयुषी बी. और गुंजन रानी ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाया।

सेमीफाइनल मुकाबलों के दौरान बीएचयू के कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी और एमएलसी विनीत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं महापौर अशोक कुमार तिवारी तथा सचिव सर्वेश पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया। नगर निगम के अधिकारियों और खेल जगत की हस्तियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

फाइनल मुकाबला 11 जनवरी को

अब 11 जनवरी को महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में केरल और रेलवे की टीमें आमने-सामने होंगी, जबकि हरियाणा और राजस्थान कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगी। खेल प्रेमियों को फाइनल में एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

डिप्टी सीएम होंगे मुख्य अतिथि

फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और विजेता टीमों को सम्मानित करेंगे।