Movie prime

MI vs RCB: RCB ने 12 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत, कोहली और पाटीदार की चमक, तिलक की पारी बेकार

 
MI vs RCB: RCB ने 12 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत, कोहली और पाटीदार की चमक, तिलक की पारी बेकार
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Bengaluru: आईपीएल 2025 के एक हाई-ऑक्टेन मुकाबले (MI vs RCB) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रनों से हरा दिया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जवाब में मुंबई 209/9 तक ही पहुंच सकी। विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, वहीं तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारियां भी मुंबई को जीत नहीं दिला सकीं।

MI vs RCB: RCB ने 12 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत, कोहली और पाटीदार की चमक, तिलक की पारी बेकार

विराट कोहली: 42 गेंदों में 67 रन (8 चौके, 2 छक्के),रजत पाटीदार: 32 गेंदों में 64 रन (5 चौके, 4 छक्के).देवदत्त पडिक्कल: 37 रन,जितेश शर्मा: 40* रन की फिनिशिंग पारी।

MI की रनचेज उम्मीदें बनीं, मगर अधूरी रह गईं। शुरुआत में रोहित शर्मा (17) और रिक्लेटन(Ryan Rickleton) (17) ने तेज रन बटोरे, लेकिन जल्दी आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव (28) और विल जैक्स (22) ने कोशिश की, मगर मिडल ओवर में विकेट गिरते गए। तिलक वर्मा ने तूफानी अर्धशतक(half centuryजड़ा – 29 गेंदों में 56 रन (4 चौके, 4 छक्के),हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 42 रन (2 चौके, 4 छक्के) ठोके और उम्मीद जगा दी थी।

MI vs RCB: RCB ने 12 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत, कोहली और पाटीदार की चमक, तिलक की पारी बेकार

अंतिम ओवरों में भुवनेश्वर, हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या की धारदार गेंदबाज़ी ने बाज़ी पलट दी।

MI vs RCB: RCB ने 12 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत, कोहली और पाटीदार की चमक, तिलक की पारी बेकार

मुख्य आकर्षण

विराट कोहली 67 (42 गेंद)
रजत पाटीदार 64 (32 गेंद)
तिलक वर्मा 56 (29 गेंद)
हार्दिक पांड्या 42 (15 गेंद)
RCB बॉलिंग क्रुणाल – 4 विकेट, हेजलवुड – 2, यश दयाल – 2
MI स्कोर 209/9 (20 ओवर)
RCB स्कोर 221/5 (20 ओवर)