Movie prime

अंडर-19 वर्ल्ड कप : अमेरिका की टीम का भारत से मुकाबला, हेनिल पटेल ने चटकाए तीन विकेट

 
अंडर-19 वर्ल्ड कप :  अमेरिका की टीम का भारत से मुकाबला, हेनिल पटेल ने चटकाए तीन विकेट
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

New Delhi : जिम्बाब्वे और नामीबिया के संयुक्त आयोजन में आज से शुरू हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 के पहले दिन भारत बनाम अमेरिका का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान आयुष महात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही अमेरिकी बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। समाचार लिखे जाने तक अमेरिका ने 16 ओवर में 39 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। भारतीय तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने 3 विकेट चटकाए।

अमेरिकी टीम में सभी क्रिकेटर भारतीय मूल के

लेकिन इस मैच की सबसे बड़ी चर्चा अमेरिका की प्लेइंग-11 को लेकर हो रही है। अमेरिकी टीम में खेलने वाले सभी 11 क्रिकेटर भारतीय मूल के हैं। टीम की कप्तानी उत्कर्ष श्रीवास्तव कर रहे हैं, जिन्हें हेनिल पटेल ने 0 रन पर आउट कर दिया। उत्कर्ष का जन्म 18 फरवरी 2007 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। प्लेइंग-11 में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं: अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, अर्जुन महेश, अमोघ रेड्डी ऐरापल्ली, नीतीश सुदिनी, अदनित झांब, सबरीश प्रसाद, आदित कप्पा, ऋषभ शिम्पी और ऋत्विक अप्पीडी।

अमेरिका की पूरी 15 सदस्यीय टीम भी भारतीय मूल की है। ये सभी क्रिकेटर अपने परिवार की पहली या दूसरी पीढ़ी के अमेरिकी नागरिक हैं। आईसीसी नियमों के अनुसार, अंडर-19 क्रिकेट में वैध नागरिकता रखने वाले खिलाड़ी उस देश के लिए खेल सकते हैं। इस वजह से सोशल मीडिया पर इसे "एनआरआई टीम" या "टीम इंडिया vs टीम इंडिया" कहकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

अन्य देशों की टीमों में भी भारतीय मूल के खिलाड़ी

अमेरिका ही नहीं, कई अन्य देशों की अंडर-19 टीमों में भी भारतीय मूल के खिलाड़ी खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम में आर्यन मन, स्नेहित रेड्डी और सेल्विन संजय शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया में आर्यन शर्मा और जॉन जेम्स खेल रहे हैं। स्कॉटलैंड में मनु सारस्वत और जापान में निखिल पोल मौजूद हैं। यह दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट प्रतिभा वैश्विक स्तर पर कितनी मजबूत है।

भारत की मजबूत शुरुआत

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। हेनिल पटेल ने शुरुआती ओवरों में ही 3 विकेट चटकाकर अमेरिकी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण मजबूत दिख रहा है। मैच अभी चल रहा है और भारत जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।

यह मैच न केवल क्रिकेट का, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारतीय प्रतिभा के प्रभाव का भी प्रतीक बन गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं कि अमेरिका की टीम में कोई अमेरिकी नहीं, सब भारतीय ही हैं। यह अंडर-19 विश्व कप के पहले दिन की सबसे बड़ी बातचीत बन गई है।