विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26: बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा 190 रन, एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा
रांची में विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में 14 वर्षीय बिहार उप-कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 84 गेंदों पर 190 रन ठोके। 16 चौके-15 छक्कों वाली इस पारी में उन्होंने 54 गेंदों में 150 रन पूरे कर एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा और बिहार के लिए सर्वोच्च लिस्ट-ए स्कोर बनाया।
Ranchi : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की धमाकेदार शुरुआत बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ हुई। जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले मैच में बिहार के उप-कप्तान ने अपने लिस्ट-ए करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए 84 गेंदों पर 190 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
सिर्फ 14 वर्ष की उम्र में वैभव ने इस पारी के दौरान 226 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 16 चौके व 15 छक्के जड़े। यह उनके करियर का पहला लिस्ट-ए शतक भी है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन था।
एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड ध्वस्त
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी के दौरान 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे तेज 150 रन बनाने का नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 54 गेंदों में हासिल की, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने 2015 वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 गेंदों में 150 रन पूरे किए थे। वैभव ने यह रिकॉर्ड 10 गेंदें कम खेलकर तोड़ा।
बिहार क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन
इस पारी के साथ वैभव सूर्यवंशी लिस्ट-ए क्रिकेट में बिहार की ओर से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में ही आए इस धमाकेदार प्रदर्शन ने प्रतियोगिता के रोमांच को नए स्तर पर पहुंचा दिया है और बिहार टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है।
