विराट कोहली ने रचा इतिहास: सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड जीतने का विश्व रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली ने न केवल सीरीज अपने नाम की, बल्कि एक नया विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। तीन मैचों की सीरीज में विराट ने 302 रन ठोके, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला। यही अवॉर्ड उनके करियर का 20वां ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड बन गया और इसी के साथ वे पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट + वनडे + टी20) में सबसे ज्यादा बार सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए।
इससे पहले यह रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने अपने करियर में 19 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। विराट ने सचिन को पीछे छोड़ते हुए यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले टॉप खिलाड़ी:
- 20 बार – विराट कोहली (भारत) नया विश्व रिकॉर्ड
- 19 बार – सचिन तेंदुलकर (भारत)
- 17 बार – शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
- 14 बार – जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
- 13 बार – सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
- 13 बार – डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
विराट की मौजूदा फॉर्म लाजवाब है। पिछले चार वनडे पारियों में उन्होंने 374 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। यह ninth मौका है जब विराट ने लगातार चार या उससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पारियों में 50+ रन बनाए हों।
इसके अलावा विराट अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन के आंकड़े से महज 25 रन दूर हैं। 2025 में भारत का कोई और वनडे मैच नहीं बचा है, इसलिए यह ऐतिहासिक मुकाम वे अगले साल हासिल करेंगे।
