Movie prime

कौन हैं आयुष बदोनी? विराट की कप्तानी में खेले, अब टीम इंडिया में शामिल

 
कौन हैं आयुष बदोनी? विराट की कप्तानी में खेले, अब टीम इंडिया में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

New Delhi : भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में बड़ा बदलाव हुआ है। भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को पहले वनडे (वडोदरा) में गेंदबाजी के दौरान पसली में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर होना पड़ा था। बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि सीरीज के बचे हुए दो मैचों के लिए दिल्ली के 26 वर्षीय बल्लेबाज आयुष बदोनी को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। यह बदोनी का पहला वनडे इंटरनेशनल कॉल-अप है।

वाशिंगटन सुंदर की चोट और बदोनी का चयन

पहले वनडे में वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी के दौरान पसली में तेज दर्द महसूस किया और मैदान से बाहर चले गए। मेडिकल टीम की जांच के बाद यह साफ हुआ कि वह सीरीज के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बीसीसीआई ने तुरंत आयुष बदोनी को टीम में शामिल करने का फैसला लिया। बदोनी की आक्रामक बल्लेबाजी और ऑफ-स्पिन गेंदबाजी क्षमता ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।

आयुष बदोनी का क्रिकेट सफर

आयुष बदोनी का जन्म 3 दिसंबर 1999 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेला है और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का प्रतिनिधित्व करते हैं। बदोनी ने 11 जनवरी 2021 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए टी20 डेब्यू किया था। 2022 में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। उसी साल 28 मार्च को उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेला।

बदोनी की सबसे यादगार पारी दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली के लिए खेलते हुए आई, जहां उन्होंने 55 गेंदों में 165 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 19 छक्के जड़े थे। 2024 में झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 205 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम और कप्तानी का अनुभव

आयुष बदोनी न सिर्फ डोमेस्टिक क्रिकेट में विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके हैं, बल्कि कोहली उनकी कप्तानी में भी खेल चुके हैं। पिछले साल जब विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी, तब दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ही थे। यह अनुभव बदोनी के लिए बहुत खास रहा।

डोमेस्टिक और आईपीएल आंकड़े

- फर्स्ट क्लास : 21 मैचों में 1681 रन (4 शतक, 7 अर्धशतक), 22 विकेट
- लिस्ट ए : 27 मैचों में 693 रन (1 शतक, 5 अर्धशतक), 18 विकेट
- टी20 : 96 मैचों में 1788 रन (10 अर्धशतक), 17 विकेट
- आईपीएल : 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 56 मैचों में 963 रन (6 अर्धशतक)

2025 में लखनऊ ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। आईपीएल से अब तक बदोनी 8 करोड़ 60 लाख रुपये कमा चुके हैं।

नेटवर्थ और भविष्य

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आयुष बदोनी की कुल नेटवर्थ 6 से 7 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। अब वनडे टीम में उनकी एंट्री से उनका करियर नई ऊंचाइयों को छू सकता है।

भारतीय टीम में आयुष बदोनी का चयन युवा प्रतिभाओं को मौका देने की बीसीसीआई की नीति को दर्शाता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए दो वनडे में उनकी परफॉर्मेंस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।