Movie prime

कौन हैं अनकैप्ड खिलाड़ी आकिब नबी डार? जो IPL 2026 की नीलामी में हुए मालामाल, बेस प्राइस से मिला 28 गुना ज्यादा पैसा

 
Auqib Nabi Dar
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Auqib Nabi Dar: आईपीएल एक ऐसा मंच जहां किस्मत पलक झपकते बदल जाती है और इस बदलाव की सबसे बड़ी कसौटी होती है ऑक्शन टेबल। मंगलवार को अबू धाबी में हुए आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में ऐसा ही एक करिश्मा देखने को मिला, जब जम्मू-कश्मीर के अपेक्षाकृत अनजान ऑलराउंडर आकिब नबी डार रातोंरात करोड़पति बन गए।

ऑक्शन रूम में उस वक्त रोमांच चरम पर पहुंच गया, जब इस अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए Sunrisers Hyderabad और Delhi Capitals के बीच जबरदस्त बोली लगी। आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने बाज़ी मारते हुए आकिब नबी डार को 8.40 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल कर लिया।

30 लाख से 8.40 करोड़ तक का सफर

आकिब नबी डार ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा था। शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि उनकी कीमत 28 गुना बढ़ जाएगी। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने भरोसा दिखाया और उन्हें करोड़ों की रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।

घरेलू क्रिकेट में दमदार रिकॉर्ड


29 वर्षीय दाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज आकिब नबी डार घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। 2025-26 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने सिर्फ पांच मैचों में 13.27 की औसत से 29 विकेट झटके। इस दौरान 7/24 का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी चर्चा में रहा। सीजन की शुरुआत में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर थे।

गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने और सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान करने की उनकी काबिलियत ने आईपीएल स्काउट्स का ध्यान खींचा, जिसका नतीजा ऑक्शन में दिखा।

SMAT में भी दिखाया जलवा

आकिब का 2025 का सीजन भी बेहद प्रभावशाली रहा। चल रहे SMAT 2025 में उन्होंने अब तक 15 विकेट झटके हैं। ऑक्शन के दौरान काव्या मारन की ओर से भी जोरदार बोली देखने को मिली, लेकिन अंततः दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने नाम कर लिया।

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर हुनर में दम हो, तो मंच मिलते ही पहचान और मुकाम दोनों बदल सकते हैं—और आकिब नबी डार इसकी ताज़ा मिसाल बन गए हैं।