SRH : ईशान किशन के शतक से SRH ने RR के खिलाफ 270+ का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया

Hyderabad : IPL 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 270+ रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। ईशान किशन ने 45 गेंदों में तूफानी शतक (100 रन) ठोककर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, जबकि ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत SRH ने घरेलू मैदान पर IPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत की।

SRH : ईशान किशन के शतक से SRH ने RR के खिलाफ 270+ का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया SRH : ईशान किशन के शतक से SRH ने RR के खिलाफ 270+ का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया

SRH की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत की और पहले तीन ओवरों में ही 45 रन जोड़ दिए। हालांकि, अभिषेक शर्मा (24 रन, 11 गेंद, 5 चौके) ज्यादा देर टिक नहीं पाए और महेश तीक्ष्णा की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

इसके बाद ट्रेविस हेड और ईशान किशन ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। हेड ने महज 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 31 गेंदों में 67 रन (9 चौके, 3 छक्के) बनाकर तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हुए। हेड और किशन के बीच 85 रनों की साझेदारी हुई।

SRH : ईशान किशन के शतक से SRH ने RR के खिलाफ 270+ का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया SRH : ईशान किशन के शतक से SRH ने RR के खिलाफ 270+ का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया

13वें ओवर तक SRH का स्कोर 178/2 हो चुका था, जिसमें ईशान किशन ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने रफ्तार और तेज कर दी और महज 45 गेंदों में शतक जड़ दिया, जो IPL 2025 का पहला शतक है। हेनरिक क्लासेन ने भी 14 गेंदों में 34 रन (5 चौके, 1 छक्का) जड़े, जिससे SRH का स्कोर 270+ तक पहुंच गया।

SRH की पारी के मुख्य आकर्षण :-

  • ईशान किशन का शतक: 100 रन (45 गेंद, IPL 2025 का पहला शतक)
  • ट्रेविस हेड की विस्फोटक पारी: 67 रन (31 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के)
  • हेड-किशन: 85 रन
  • किशन-नीतीश रेड्डी: 50+ रन
  • हेनरिक क्लासेन का तेज तर्रार खेल: 34 रन (14 गेंद)

RR की गेंदबाजी:

तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और महेश तीक्ष्णा को 1-1 विकेट मिला।

One thought on “SRH : ईशान किशन के शतक से SRH ने RR के खिलाफ 270+ का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *