Mumbai : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार(Stock Market) हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE ) का सेंसेक्स 557.45 अंकों यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 76,905.51 के स्तर पर पहुंचा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE ) का निफ्टी 159.75 अंकों की उछाल (0.69 percent) के साथ 23,350.40 अंकों पर बंद हुआ। यह लगातार पांचवां दिन है जब शेयर बाजार में तेजी देखी गई।

आज बाजार में विदेशी फंडों के ताजा प्रवाह और बैंकिंग शेयरों में मजबूती के चलते बेंचमार्क सूचकांकों में करीब 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी रही, जबकि 5 में गिरावट देखी गई। निफ्टी के 50 शेयरों में 38 ने बढ़त हासिल की, वहीं 12 में नरमी रही।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एनटीपीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.09 फीसदी की उछाल रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस 2.62 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ चमके। नेस्ले, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी तेजी देखी गई। हालांकि, महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, टाइटन और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई।

गुरुवार को भी बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया था। सेंसेक्स 899.02 अंकों (1.19 percent) की छलांग के साथ 76,348.06 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 283.05 अंकों (1.24 percent) की बढ़त के साथ 23,190.65 अंकों पर पहुंचा था।
विदेशी निवेश और मजबूत बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में यह सकारात्मक रुझान बना हुआ है। निवेशकों की नजर अब अगले कारोबारी हफ्ते पर टिकी है।