वाराणसी I वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के रामगांव में सोमवार शाम एक घटना घटी, जिसमें 35 वर्षीय गरिमा पटेल ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी और परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार, गरिमा पटेल का दोपहर बाद अपने पति रामकुमार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद, गरिमा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो उनकी सास रामदुलारी ने खिड़की से झांककर देखा, जहां उन्होंने गरिमा को पंखे से लटकते हुए पाया। गरिमा ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी (Suicide) लगा ली थी। रामकुमार, जो घरेलू गैस से संबंधित ट्राली चलाकर जीवन यापन करते हैं, और गरिमा की दो छोटी बेटियां हैं, जिनकी उम्र 5 और 3 साल है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, परिवार में अक्सर अनबन रहती थी, जो गरिमा के मानसिक तनाव (Suicide) का कारण बनी। गरिमा का मायका रोहनिया थाना क्षेत्र के बंदेपुर मातलदेयी गांव में है, जहां से उनके पिता सुरेंद्र वर्मा और अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी और प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राकेश कुमार ने घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।