वाराणसी – पिछला वर्ष की भाँति, इस वर्ष भी वाराणसी में संत रविदास जयन्ती कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनपद के अतिरिक्त बाहरी क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालियों के आगमन की उम्मीद है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अतः भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, वाराणसी यातायात पुलिस कमिश्नरेट ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी 12.02.2025 शाम 3 बजे से लेकर 14.02.2025 तक प्रभावी रहेगी।
मुख्य शोभायात्रा का मार्ग:
काशी जोन के अधिकारियों ने महाकुम्भ के पलट प्रवाह को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा का मार्ग निर्धारित किया है। मुख्य शोभायात्रा जंगमबाड़ी से प्रारंभ होकर मदनपुरा, सोनारपुरा, ब्राडवे तिराहा, गुरुधाम चौराहा, दुर्गाकुण्ड चौराहा, रविदास गेट, नगवाँ और भगवानपुर होते हुए सीरगोर्वधन स्थित संत रविदास मंदिर पर समाप्त होगी।
निम्नलिखित प्रमुख रोक एवं डायवर्जन निर्देश जारी किए गए हैं:
- भगवानपुर मोड़:
- भगवानपुर मोड़ से संत रविदास मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
- इन वाहनों को नगवा या मालवीय गेट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
- रमना चौकी तिराहा:
- रमना चौकी तिराहा से गुजरने वाले वाहनों को संत रविदास मंदिर की ओर आने नहीं दिया जाएगा।
- इन्हें डॉफी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- संत रविदास मंदिर तिराहा:
- इस क्षेत्र से संत रविदास मंदिर की ओर कोई भी वाहन प्रस्थान नहीं कर सकेगा।
- वाहनों को रमना चौकी तिराहा एवं भगवानपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- हरसेवा नन्द तिराहा:
- हरसेवा नन्द तिराहा से संत रविदास मंदिर की ओर वाहन नहीं आने पाएंगे।
- इन्हें हरसेवा नन्द मंदिर की ओर निर्देशित किया जाएगा।
शहर के भीतरी इलाकों में बस एवं वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था:
- रामनगर चौराहा:
वाराणसी की ओर आने वाले वाहनों को सामनेघाट पुल की बजाय टेंगरा मोड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जिससे वाहन हाई-वे होकर अपने गंतव्य तक पहुँच सकें। - सामनेघाट पुल (पश्चिमी):
यहाँ से गुजरने वाले वाहनों को नगवा चौकी की बजाय हरसेवा नन्द कालेज की दिशा में डायवर्ट किया जाएगा। - रविदास गेट:
किसी भी वाहन को लंका थाना-नगवा चौकी की ओर नहीं भेजा जाएगा।
इन्हें मालवीय गेट की दिशा में निर्देशित किया जाएगा। - अमेठी कोठी तिराहा:
यहाँ से रविदास घाट की ओर वाहन नहीं जाने पाएंगे।
इन्हें रविदास गेट/नगवा चौकी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
–नगवा चौकी –
नगवा चौकी से भगवानपुर मोड़ की ओर जाने वाले वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
इन्हें सामनेघाट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
आमजनमानस के लिए अपील:
यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने सभी वाहन चालकों और श्रद्धालियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी आवागमन के लिए वैकल्पिक एवं निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करें। अत्यधिक भीड़ और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए केवल आवश्यक परिस्थितियों में ही वाहन लेकर शोभायात्रा में निकलें। प्रशासन का सहयोग करने से कार्यक्रम का सफल एवं सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित होगा।
इस प्रकार जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करते हुए, सभी नागरिकों से अपेक्षा की जा रही है कि वे सजग रहकर निर्धारित मार्गों का प्रयोग करें और कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न करें।