Varanasi : आगामी 24 मई को आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदानों का निरीक्षण किया। तिरंगा यात्रा काशी विद्यापीठ से शुरू होकर मलदहिया, तेलियाबाग होते हुए सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय पर समाप्त होगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रूट चार्ट, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, वीवीआईपी के ठहरने की व्यवस्था, प्रवेश-निकास द्वार और भीड़ प्रबंधन जैसे विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों और विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ चर्चा कर रणनीति तैयार की। उन्होंने काशी विद्यापीठ के मैदान की साफ-सफाई, मार्किंग, लाइन-अप और आने वाले लोगों की संख्या का सटीक सर्वे कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कस्तूरबा भवन, राज्यपाल भवन और गांधी अध्ययन केंद्र में वीवीआईपी के लिए ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही अपर नगर आयुक्त को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई और पानी की आपूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। एडीएम सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट/एसएलएओ को सभी छोटी-बड़ी व्यवस्थाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह, एसडीएम सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS), बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
