नई दिल्ली। वक्फ बोर्ड को लेकर आयोजित संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में मंगलवार को हंगामा हो गया। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी ने गुस्से में आकर पानी की कांच की बोतल मेज पर पटक दी और उसे समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की तरफ फेंक दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गए। इस घटना पर अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि वे ऐसी घटना की कल्पना भी नहीं कर सकते थे।
जगदंबिका पाल ने कहा कि मेरे 40 साल के संसदीय जीवन के दौरान मैं कई समितियों का अध्यक्ष रहा हूं। हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आज जो हुआ, वह हम सभी के लिए चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार संसद में अस्वीकार्य है।
जगदंबिका पाल ने चेतावनी दी कि ऐसी घटनाएं गंभीर हो सकती हैं और कहा कि हो सकता है कि कल कोई रिवाल्वर लेकर आ जाए। इस तरह की घटना से मैं आहत हूं। उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जानकारी दे दी है।
उन्होंने आगे कहा कि कल्याण बनर्जी और उनकी पार्टी को इस प्रकार के रवैये पर सोचना चाहिए। पाल ने कहा कि अपने गुनाहों को छुपाने के लिए वह मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। मैं सभी सांसदों को बराबर बोलने का मौका देता हूं। यदि कोई सांसद कहता है कि मैं बोलने का मौका नहीं देता, तो मैं जेपीसी कमेटी की अध्यक्षता से इस्तीफा दे दूंगा।
