वाराणसी। सूर्य षष्ठी (डाला छठ) पूजा के मौके पर 7 और 8 नवंबर को शहर में यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। यह व्यवस्था महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पूजा के दौरान यातायात की सुगमता को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है।
वाराणसी के पुलिस आयुक्तालय ने यातायात डायवर्जन और नो एंट्री की व्यवस्था की घोषणा की है। खासतौर पर 7 नवंबर को दोपहर 12 बजे से लेकर 8 नवंबर को सुबह 3 बजे तक और फिर उसी दिन सुबह 3 बजे से लेकर पूजा समापन तक कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की जाएगी।
मुख्य डायवर्जन मार्गों में रामापुरा से गोदौलिया, बेनिया तिराहा से रामापुरा, मैदागिन से गोदौलिया चौराहा और गोदौलिया चौराहा से दशाश्वमेध घाट जाने वाले मार्ग शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अन्य मार्गों से भी वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा और छठ पूजा से संबंधित वाहनों को विशेष पार्किंग स्थलों पर खड़ा करने की व्यवस्था की जाएगी।
- रामापुरा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया की तरफ नही जाने दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को मजदा टाकीज / सनातन धर्म ई० कालेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जों वहाँ पर अपने वाहनों को पार्क करेगें।
- बेनिया तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को बेनिया पियरी रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को बेनिया बाग मैदान में पार्क करेगें।
- मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनो को गोदौलिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगां, छठ पूजा से सम्बन्धित वाहन हरिश्चन्द्र पीजी कालेज के सामने एवं टाउलहाल पार्किंग में पार्क करेंगे।
- गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, शीतलाघाट व अन्य समीपवर्ती घाटों की तरफ नही जाने दिया जायेगा।
- सोनारपुरा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट करा दिया जायेगा।
- भदऊ चुंगी तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को भैसासुर घाट की तरफ नही जाने दिया जायेगा, न ही किसी वाहन को तिराहे के आस-पास रोड़ पर खड़ा करने दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को रे० कालोनी मैदान की तरफ मोड दिया जायेगा, जो कालोनी के अन्दर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
- राजघाट पुल तिराहे से किसी प्रकार के वाहन को खिडकिया घाट की तरफ नही जाने दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को दाहिने तरफ रे० मैदान की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो अपने वाहनों की पार्किंग रेलवे मैदान में करेंगें।
- सूजाबाद पुलिस चौकी से किसी प्रकार के वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त वाहनों को पडाव से रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
- अम्बेडकर चौराहा से किसी प्रकार के वाहन को शास्त्री घाट की तरफ नही जाने दिया जायेगा और न ही इन वाहनों को चौराहे के आस-पास खड़ा होने दिया जायेगा, इन वाहनों को कचहरी / जे०पी० मेहता की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहन कचहरी के पीछे जे०पी० मेहता रोड़ पर पार्क करेंगे।
- सामनेघाट तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों का घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। छठ पूजा से सम्बन्धित वाहनों को जजेज गेस्ट हाउस की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो अपने वाहनों की पार्किंग जजेज गेस्ट हाउस के बगल खाली मैदान में करेंगें।
- बी०एल०डब्लू में सूर्य सरोवर के आस-पास किसी प्रकार के वाहनों कों नहीं जाने दिया जायेंगा।
- बैंक आफ बडौदा तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहा से की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा, जो इस मार्ग से अपने गन्तव्य को जायेगें।
साथ ही, सूर्य षष्ठी पूजा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों के लिए नो एंट्री का समय रात्रि 11 बजे से सुबह 2 बजे तक रहेगा, जिसके बाद भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से इस व्यवस्था का पालन करने की अपील की है और पूजा के सफल आयोजन में सहयोग की बात की है।
